Oppo Find N5 New Phone Review : फरवरी महीना में ओप्पो कंपनी एक टाइटेनियम बॉडी वाला पतला 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है इसके फीचर्स के बारे में जानकर कि आपको अपनी आंखों पर विश्वास नहीं होगा इसमें आपको 6000mAh की बड़ी बैटरी
के साथ बढ़िया कैमरा क्वालिटी एवं पावरफुल प्रोसेसर कई सारे आकर्षक फीचर्स इस फोन में मौजूद है और आपको बता दे कि यह फोन फोल्डेबल फोन है तो आईए जानते हैं कि इस फोन में क्या-क्या फीचर्स मौजूद है और इसकी कीमत कितनी होने वाली है।
हम बात कर रहे हैं नया फोल्डेबल फोन जिसका नाम Oppo Find N5 है मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह फोन फरवरी महीने में चीन में लॉन्च होगा भारत में कब लांच किया जाएगा इसकी अभी कंफर्म तारीख तय नहीं हुई है।
ओप्पो कंपनी के द्वारा पिछले कुछ हफ्ते में मीडिया जैसे प्लेटफार्म पर Oppo Find N5 New Phone Review के बारे में बहुत सारे अफवाह फैल रही है और कहा जा रहा है कि यह बुक स्टाइल फोल्डेबल स्माटफोन ओप्पो फाइंड n3 का सक्सेसर होगा।
जिसे 2023 में अक्टूबर महीने में लॉन्च किया गया था और साल 2023 में ही लॉन्च के समय कुछ खास फीचर्स एवं हिंट भी दिया गया था और अब Official अनाउंसमेंट भी कर दिया गया है जिसमें एक नया लीक ऑनलाइन सामने आया है।
जो पिछले कुछ अफवाहों से यह बात साबित करता है कि लांच होने पर यह फोन सबसे पतला फोल्डेबल स्माटफोन होगा।

कब तक लॉन्च होगा Oppo Find N5 फोल्डेबल फोन
एक मीडिया इनफ्लुएंसर ने अपने पोस्ट के अनुसार बताया कि Oppo Find N5 New Phone Review फोल्डेबल फोन फरवरी महीने में लॉन्च होगा और टिप्स्टर ने यह भी आगे बताया की फोन का कोड नाम “हायन” है।
और यह स्मार्टफोन आधे साल तक बाजार में इसका अधिकार रहने की संभावना है ऐसा इसलिए क्योंकि इस तथ्य के कारण हो सकता है कि प्रतिस्पर्धी ब्रांड वाले फोन अगर जुलाई तक अपने फोल्डेबल फोन पेश करने की उम्मीद नहीं कर रहे हैं।
Oppo Find N5 Phone Full Specifications
इस आने वाले स्मार्टफोन में आपको हैसलब्लैड-बैक्ड ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा जिसमें पेरिस्कोप शूटर भी शामिल होगा और यह सैटलाइट कम्युनिकेशन को सपोर्ट करेगा और संभवत इसमें स्नैपड्रैगन 8 एलिट चिपसेट भी लाइट होगा और इस फोन में आपको सबसे बड़ी बैटरी 6000mAh की पावरफुल बैटरी शामिल होगी और यह वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगा।
टिप्स्टर भी कहा है कि ओप्पो फाइंड n5 पिछले ओप्पो फाइंड N3 के मुकाबले में इसकी बॉडी काफी पतली होगी जिसकी प्रोफाइल 11.7mm रहेगा और यह भी दावा किया गया है।
कि कंपनी ओप्पो फाइंड N5 को नई इंडस्ट्रियल डिजाइन के साथ लॉन्च करेगी जिसमें आपको ड्युरेबिलिटी पर ध्यान दिया जाएगा और फोन को स्प्लैश रेजिस्टेंस के लिए IPX8 रेटिंग के साथ आने की संभावना है।
एक सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर ने यह भी बताया कि ओप्पो फाइंड n5 दुनिया का सबसे पतला स्मार्टफोन होगा जिसमें टाइटेनियम बिल्ड होगा और पुराने लीक ने हिंट दिया था कि इसमें लगभग 9.xmm का “रिकॉर्ड-ब्रेकिंग” पतलापन होगा।