मेडिकल प्रवेश परीक्षा के लिए नेशनल एलिजिबिलिटी कम इंटरेस्ट टेस्ट (NTA NEET UG Registration 2025) रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया बहुत ही जल्द शुरू होने वाली है लाखों विद्यार्थियों का इंतजार अब समाप्त होने वाला है इस बार नीट यूजी 2025 में 25 लाख से अधिक कैंडीडेट्स मेडिकल प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
NEET UG 2025 Registration Date OUT
सभी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी पर लाखों विद्यार्थी नजर बनाए हुए हैं और इसी बीच नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट यूजी के लिए एक अलग से वेब पोर्टल लॉन्च किया है और इस वेब पोर्टल पर नीट यूजी 2025 का रजिस्ट्रेशन एवं स्टूडेंट के एक्टिविटी तथा इनफॉरमेशन एवं अन्य सभी जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी हालांकि इसमें सिलेबस के अलावा अन्य जानकारी नहीं होगी।
कोटा के निजी कोचिंग संस्थान के करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट शिक्षक परिजात मिश्रा ने नए पोर्टल के बारे में इनफार्मेशन दिया है और बताया है कि https://neet.nta.nic.in पर इस बार रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस होगा और इसके साथ ही साथ सभी कैंडिडेट्स को परीक्षा से जुड़ी सभी दिशा एवं निर्देश पढ़ने को मिलेंगे तथा एग्जाम सिटी इनफॉरमेशन स्लिप, परीक्षा केंद्र, क्वेश्चन पेपर, एडमिट कार्ड, रिकॉर्ड रिस्पांस शीट एवं आंसर की तथा रिजल्ट की भी जानकारी इस वेबसाइट पर मिलेगी।
और यह उम्मीद भी लगाई जा रही है कि बहुत ही जल्द नीट यूजी 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर सकता है इसलिए सभी इच्छुक उम्मीदवार हमारे इस वेबसाइट के माध्यम से जुड़कर के नीट यूजी 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन कब से शुरू होगा एवं रजिस्ट्रेशन का लिंक यहां पर आप लोग प्राप्त कर सकते हैं।
इसके साथ ही साथ कैंडिडेट्स के लिए इस वेबसाइट पर परीक्षा टाइम टेबल तथा पूरा शेड्यूल की जानकारी इस पोर्टल पर लॉन्च करेगी और परीक्षा शेड्यूल रजिस्ट्रेशन शुरू एवं बंद होने की इनफार्मेशन भी इसी में पोर्टल पर जानकारी बताई जाएगी।
NEET UG 2025 Exam Date
अगर नीत यूजी 2025 का रजिस्ट्रेशन जनवरी महीने में शुरू हो जाती है तो उम्मीद है कि इसकी परीक्षा 4 में को आयोजित हो सकती है एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने इनफॉरमेशन दिया है और बताया है कि नेशनल मेडिकल कमिश्नर (NMC) नीट यूजी 2025 का पूरा सिलेबस 15 दिन पहले ही जारी कर दिया था जिसे एनडीए ने अपने वेबसाइट पर नीट यूजी के भी पोर्टल पर जारी कर दिया है।
NEET UG 2025 Syllabus
NEET UG 2025 Subject Wise Syllabus
Physics Syllabus in English Medium
- Physics & Measurement
- Kinematics
- Laws of Motion
- Work, Energy & Power
- Rotational Motion
- Gravitation
- Properties of Solids and Liquids
- Thermodynamics
- Kinetic Theory of Gases
- Oscillations and Waves
- Electrostatics
- Current Electricity
- Magnetic Effects of Current & Magnetism
- Electromagnetic Inductions & Alternating Currents
- Electromagnetic Waves
- Electromagnetic Waves
- Dual Nature of Matter and Radiation
- Atoms and Nuclei
- Electronic Devices
- Experimental Skills
भौतिक विज्ञान पाठ्यक्रम
- भौतिकी और मापन
- गतिकी
- गति के नियम
- कार्य, ऊर्जा और शक्ति
- घूर्णी गति
- गुरुत्वाकर्षण
- ठोस और तरल पदार्थ के गुण
- ऊष्मागतिकी
- गैसों का गतिज सिद्धांत
- दोलन और तरंगें
- इलेक्ट्रोस्टैटिक्स
- विद्युत धारा
- विद्युत धारा और चुंबकत्व के चुंबकीय प्रभाव
- विद्युत चुम्बकीय प्रेरण और प्रत्यावर्ती धाराएँ
- विद्युत चुम्बकीय तरंगें
- विद्युत चुम्बकीय तरंगें
- पदार्थ और विकिरण की दोहरी प्रकृति
- परमाणु और नाभिक
- इलेक्ट्रॉनिक उपकरण
- प्रयोगात्मक कौशल
Chemistry Syllabus NEET 2025
Physical Chemistry
- Basic Concepts of Chemistry
- Structure of Atom
- Chemical Bonding and Molecular Structure
- Chemical Thermodynamics
- Solutions
- Equilibrium
- Redox Reactions and Electrochemistry
- Chemical Kinetics
Inorganic Chemistry
- Classification of Elements and Periodicity in Properties
- p-Block Elements
- d- and f- Block Elements
- Coordination Compounds
Organic Chemistry
- Purification and Characterisation of Organic Compounds
- Some Basic Principles of Organic Chemistry
- Hydrocarbons
- Organic Compounds Containing Halogens
- Organic Compounds Containing Oxygen
- Organic Compounds Containing Nitrogen
- Biomolecules
- Principles Related to Practical Chemistry
भौतिक रसायन विज्ञान
- रसायन विज्ञान की मूल अवधारणाएँ
- परमाणु की संरचना
- रासायनिक बंधन और आणविक संरचना
- रासायनिक ऊष्मप्रवैगिकी
- समाधान
- संतुलन
- रेडॉक्स अभिक्रियाएँ और विद्युत रसायन विज्ञान
- रासायनिक गतिकी
अकार्बनिक रसायन विज्ञान
- तत्वों का वर्गीकरण और गुणों में आवर्तिता
- p-ब्लॉक तत्व
- d- और f-ब्लॉक तत्व
- समन्वय यौगिक
कार्बनिक रसायन विज्ञान
- कार्बनिक यौगिकों का शुद्धिकरण और अभिलक्षणन
- कार्बनिक रसायन विज्ञान के कुछ मूल सिद्धांत
- हाइड्रोकार्बन
- हैलोजन युक्त कार्बनिक यौगिक
- ऑक्सीजन युक्त कार्बनिक यौगिक
- नाइट्रोजन युक्त कार्बनिक यौगिक
- जैव अणु
- व्यावहारिक रसायन विज्ञान से संबंधित सिद्धांत
Biology Syllabus NEET 2025
- Diversity in Living World
- Structural Organisation in Animals and Plants
- Cell Structure and Function
- Plant Physiology
- Human Physiology
- Reproduction
- Genetics and Evolution
- Biology and Human Welfare
- Biotechnology and Its Applications
- Ecology and Environment
जीव विज्ञान पाठ्यक्रम NEET 2025
- जीवित दुनिया में विविधता
- जानवरों और पौधों में संरचनात्मक संगठन
- कोशिका संरचना और कार्य
- प्लांट फिजियोलॉजी
- मानव फिजियोलॉजी
- प्रजनन
- आनुवांशिकी और विकास
- जीव विज्ञान और मानव कल्याण
- जैव प्रौद्योगिकी और इसके अनुप्रयोग
- पारिस्थितिकी और पर्यावरण