Dream11 Captain and Vice Captain : अगर आप सभी dream11 पर Fantasy टीम बनाते हैं और कप्तान और उप कप्तान बनाने में आपको परेशानी होती है और आपको समझ में नहीं आता है कि किस प्लेयर को कप्तान और उप कप्तान चुने तो आज आप लोगों को इस आर्टिकल के माध्यम से पूरा फुल इनफार्मेशन देने वाले हैं।
जिसे आप पढ़ करके टीम किस तरह बनाना है और किस तरह के प्लेयर को कप्तान और उप कप्तान चुनाना है इसके बारे में आप जान पाएंगे।
Dream11 Me First Rank Tricks in Hindi
अगर आप फर्स्ट रैंक पोजीशन पर अपने टीम को लाना चाहते हैं तो आप किस तरह के लीग में टीम बना रहे हैं यानी की dream11 में तीन प्रकार के लीग होते हैं पहले ग्रैंड लीग तथा दूसरा मिनी ग्रैंड लीग तथा आखिरी स्मॉल लीग इन सभी लीग में से किस में आप टीम बना रहे हैं उनके ऊपर रिसर्च करके टीम लगाया जाता है और ट्रिक का इस्तेमाल करके टीम को फर्स्ट रैंक में लाया जाता है।
जीतने के लिए एक से अधिक टीम बनाएं?
dream11 में अगर आप एक करोड़ रूपया जीतना चाहते हैं तो आपको मेगा कॉन्टेस्ट में भाग लेना होगा और उस कॉन्टेस्ट में आप अगर एक टीम बनाकर के सोचते हैं कि हमारा टीम जीत जाएगा तो आप कभी भी ऐसे में नहीं जीत पाएंगे जीतने के लिए आपको 1 से अधिक टीम का चयन करना होगा।
एक टीम बनाकर के आप किस्मत के भरोसे नहीं बैठ सकते हैं क्योंकि बिना मेहनत के आप कभी भी जीत नहीं पाएंगे इसलिए ग्रैंड लीग में फर्स्ट रैंक लाने के लिए आपको एक मैच में कम से कम 10 या उससे अधिक टीम बनना होगा और सभी टीम में अलग-अलग प्लेयर को कप्तान और उप कप्तान बन सकते हैं।
dream11 में लाखों करोड़ों यूजर्स प्रतिदिन बहुत सारे टीम का सिलेक्शन करते हैं और ग्रैंड लीग में भाग लेते हैं क्योंकि उसमें जीतने पर सबसे बड़ा इनाम दिया जाता है और ऐसे कॉन्टेस्ट में काफी कंपटीशन टफ होता है और जिस भी व्यक्ति का टीम सबसे अलग एवं यूनिक टीम होता है।
जो सभी प्लेयर अच्छे परफॉर्मेंस करके अच्छा पॉइंट दिलाते हैं वही व्यक्ति dream11 का विजेता बनता है यानी कि आपको इस तरह के टीम तैयार करना है जो बाकी यूजर्स से अलग एवं यूनिक टीम बनाकर तैयार हो तभी आप dream11 के विजेता बन पाएंगे।
प्लेयर के परफॉर्मेंस पर टीम में शामिल करें ?
जीतने के लिए एक अच्छा टीम तैयार करना काफी मुश्किल होता है क्योंकि आपको अच्छी टीम तैयार करने के लिए 22 प्लेयर में से आपको 11अच्छे परफॉर्म करने वाली प्लेयर को टीम में शामिल करके एक विजेता टीम तैयार करना होता है।
और आपको टीम बनाते समय यह ध्यान देना होगा कि जिस भी प्लेयर को आप अपने टीम में शामिल कर रहे हैं उसका पिछले कुछ मैच का परफॉर्मेंस कैसा रहा है अगर उस प्लेयर का परफॉर्मेंस कुछ मैच में अच्छा चल रहा है और चाहे वह गेंदबाज हो या फिर बल्लेबाज अच्छा परफॉर्मेंस करता है तभी आप उस प्लेयर को टीम में शामिल करें।
कप्तान और उप कप्तान इस तरह के प्लेयर को चुने।
dream11 के मेगा कॉन्टेस्ट में फर्स्ट रैंक हासिल करने के लिए आपको Dream11 Captain and Vice Captain एक अच्छे प्लेयर को चुनना होगा जो आपकी टीम में से अच्छा परफॉर्म करके आपको अच्छा पॉइंट दिला सके इससे आप फर्स्ट रैंक या फिर टॉप टेन में आने की संभावना ज्यादा होती है।
लेकिन आप लोग इस बात का भी ध्यान रखें कि जिस भी प्लेयर को आप Dream11 Captain and Vice Captain बना रहे हैं वह प्लेयर को काफी कम लोग कप्तान और उप कप्तान बना रहे हैं तभी ऐसे प्लेयर को चुने अन्यथा अगर आप एक दूसरे को देखकर के सोचते हैं।
कि यह प्लेयर को सबसे ज्यादा लोगों ने कप्तान और उप कप्तान बनाया है और हम भी इस प्लेयर को बना लेते हैं तो जीत जाएंगे तो ऐसा गलती आप भूलकर भी ना करें इससे आपको फायदा नहीं बल्कि नुकसान ही हो सकता है।