आज के मैच के लिए dream11 फर्स्ट रैंक वाले यूनिक टीम अगर आप लोग लेना चाहते हैं तो यहां पर आप लोगों को फर्स्ट रैंक वाली टीम का लिस्ट दिया गया है और साथ ही साथ आप लोगों को प्रिडिक्शन के लिए भी इनफॉरमेशन दिया गया है।
पिच रिपोर्ट एवं अन्य सभी प्लेयर के परफॉर्मेंस तथा टीम का परफॉर्मेंस और कप्तान तथा उप कप्तान किस प्लेयर को चुने इसके बारे में भी जानकारी विस्तार से बताई गई है जिसे आप जान करके आप लोगों को dream11 में अच्छा खासा फायदा होगा।
दोनों टीम इस सीजन में अभी प्वाइंट टेबल पर MI Cape Town दूसरे पायदान पर है जो दो मैच खेलकर के एक मैच में जीत मिली है और एक मैच में हार मिली है और पार्ल रॉयल्स अभी तक इस सीजन का पहला मुकाबला खेली है।
जिसमें से उन्होंने पहले मुकाबले में धमाकेदार जीत के साथ शुरूआत किया है और प्वाइंट टेबल पर तीसरे स्थान पर मौजूद है और अगर आज यह मैच जीत जाती है तो प्वाइंट टेबल के टॉप पर पहुंच सकती है।
MICT vs PR SA20 Pitch Report in Hindi
आज का यह मुकाबला न्यूलैंड्स केप टाउन साउथ अफ्रीका के इंटरनेशनल ग्राउंड पर मैच खेला जाएगा और यहां पर ज्यादातर तेज गेंदबाज को मदद मिलती है यहां पर बल्लेबाजी करना काफी मुश्किल होता है।
हालांकि बीच की ओवर में अगर बल्लेबाज थोड़ा रुक कर के खेलते हैं तो अपनी टीम के लिए स्कोर अच्छा बना सकते हैं इसलिए आज पिच रिपोर्ट को ध्यान में रखते हुए अगर आप टीम का सिलेक्शन करते हैं तो आज के मैच में आप लोग तेज गेंदबाज को कप्तान के रूप में चुन सकते हैं।
कप्तान और उप कप्तान इस प्लेयर को रखें और जीते एक करोड़
अगर आप dream11 में 11 सही प्लेयर का चयन कर लेते हैं और उससे भी सही अगर आप दो प्लेयर में से सही प्लेयर को कप्तान और उप कप्तान चुन लेते हैं तो 100% आप dream11 के विजेता बन जाएंगे।
हालांकि टीम का सही सिलेक्शन करना आसान नहीं है तो dream11 के कप्तान के रूप में इन सभी प्लेयर को आज अपने टीम में रख सकते हैं या फिर अपने समझदारी के अनुसार टीम में चुन सकते हैं।
तो सबसे पहले तेज गेंदबाज में ट्रेंट बोल्ट या फिर जो रूट जो पिछले मैच में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और ऑलराउंडर के रूप में जॉर्ज लिंडे को कप्तान के रूप में चुन सकते हैं।
उप कप्तान के रूप में आज आप लोग का कागिसो रबाडा, राशिद खान या फिर बल्लेबाज के रूप में डी ब्रेविस को उप कप्तान के रूप में आज चुन सकते हैं यह सभी प्लेयर पिछले कुछ मैच में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।
और जो भी आज इनको dream11 में कप्तान और उप कप्तान चुने का वह अवश्य जीतेगा लेकिन आप लोगों को एक अलग ट्रिक बता दे कि जिस भी प्लेयर को बहुत ही कम लोगों के द्वारा कप्तान या फिर उप कप्तान बनाया गया है अगर उस प्लेयर को आप आज के मैच में चुन लेते हैं तो जरूर जीतेंगे।
MI Cape Town vs Paarl Royals Today Dream11 Team
- D Karthik
- L Pretorius
- J Root
- D Brevis
- C Ingram
- G Linde
- K Rabada
- Rashid-Khan
- T Boult
- Mujeeb-ur-Rahman
- A Omarzai