Winter Vacation :- उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड को देखते हुए डीएम दीपक मीणा ने नर्सरी से लेकर के कक्षा आठवीं तक के सभी स्कूलों में 1 जनवरी से लेकर के 5 जनवरी 2025 तक अवकाश घोषित कर दिया है और यह आदेश बोर्ड के सभी स्कूलों पर लागू किया जाएगा।
बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक तथा जूनियर स्कूलों में 14 जनवरी 2025 तक शीतकालीन अवकाश रहेगा वहीं आंगनबाड़ी केंद्रों में भी शीतकालीन अवकाश मांगी गई है क्योंकि पिछले कुछ दिनों से काफी ठंड बढ़ गया है।
बर्फीली हवा तथा कड़ाके की ठंड को देखते हुए डीएम दीपक मीणा ने मेरठ जिला के सभी नर्सरी से लेकर के आठवीं तक के स्कूल को 5 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश घोषित किया है और जिला विद्यालय के निरीक्षक प्रथम राजेश कुमार ने डीएम के आदेश को ध्यान में रखते हुए छुट्टी आदेश जारी कर दिया है।
जिला विद्यालय के निरीक्षक राजेश कुमार ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि जिला में सभी संचालित माध्यमिक विद्यालय यूपी बोर्ड, सीबीएसई, तथा आइसीएसई, मदरसा एवं अन्य बोर्ड से मान्यता प्राप्त स्कूलों में नर्सरी से लेकर के कक्षा 1 से 8 तक के अध्यांतरण छात्र एवं छात्राओं का 1 से 5 जनवरी 2025 तक अवकाश रहेगा।
और इस ठंड में सभी स्कूल के प्रधानाचार्य को इस निर्देश का कड़ाई से पालन करने का सुनिश्चित निर्देश दिए हैं और वही बेसिक शिक्षा परिषद से संचालित प्राथमिक एवं जूनियर स्कूल में 14 जनवरी 2025 तक अवकाश रहेगा और यह छुट्टी मंगलवार से शुरू होगी।
ठंड में शीतकालीन छुट्टी दिए जाने की मांग
दूसरी तरफ ननौता में आंगनबाड़ी केंद्र पर शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों को शीतकालीन अवकाश मांगी जा रही है भारतीय महासभा जिला अध्यक्ष पूनम शर्मा के नेतृत्व में मंगलवार को जिला अधिकारी से संबोधित बाल विकास परियोजना अधिकारी रेखा कौशिक को दिया गया।
सभी कर्मचारी बाल विकास परियोजना कार्यालय में उपस्थित होकर ज्ञापन में कहा गया की 3 वर्ष पूर्व बच्चे शिक्षा आंगनबाड़ी केंद्र में पाए हैं तो उन्हें भी शीतकालीन छुट्टियां दी जानी चाहिए सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज
द्वारा 14 जनवरी 2025 तक परिषदीय विद्यालय एवं मान्यता प्राप्त विद्यालयों की शीतकालीन छुट्टियां घोषित कर दी है और वही अन्य विद्यालयों में आंगनबाड़ी केंद्र संचालित हो रहे हैं और उन्हें भी ठंड में विंटर वेकेशन की छुट्टी मिलनी चाहिए।
आंगनबाड़ी कार्यकारियों द्वारा जिला अधिकारी से आंगनबाड़ी में भी आने वाले सभी बच्चों के लिए विंटर वेकेशन की छुट्टी को लेकर के निवेदन किया गया है और विज्ञापन देने वालों में सुरेश, पुष्पा देवी, अनिता, सैनी, अलका, राणा, गीता, रेखा, रजनीश, रूबी, ललित, राकेश्वती, सुदेश, अमिता, सुशीला, पूनम इत्यादि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता शामिल रहे जिन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र को विंटर वेकेशन की छुट्टी के लिए घोषणा पत्र लिखा है।